तारामण्डल में ज्ञान एवं विज्ञान संबंधित शो किया जाएगा संचालित, ऑफलाइन माध्यम से होगी बुकिंग।
दरभंगा: प्राचार्य अभियंत्रण महाविद्यालय-सह-प्रभारी पदाधिकारी, तारामण्डल-सह- ज्ञान एवं विज्ञान संग्रहालय, दरभंगा डॉ. संदीप तिवारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि 23 अगस्त 2023 से आम-जन के लिए तारामण्डल, दरभंगा के सभागार में ज्ञान एवं विज्ञान संबंधित शो का संचालन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ज्ञान एवं विज्ञान से संबंधित सप्ताह में 04 शो यथा – 02 शो शनिवार को एवं 02 शो रविवार को रखा गया है।
उन्होंने कहा कि प्रथम शो का संचालन अपराह्न 03:00 बजे से 03:30 बजे तक एवं द्वितीय शो का संचालन 4:00 अपराह्न से 4:30 अपराह्न तक होगा।
उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को संध्या 5:00 बजे अपराह्न से 6:30 बजे अपराह्न तक विशेष शो के तहत इसरो द्वारा चन्द्रयान-3 के लाइव प्रसारण को You tube/News Channel के माध्यम से दिखाया जायेगा, जिसके लिए तारामंडल में प्रवेश का समय संध्या 04:30 बजे रखा गया है।
उन्होंने कहा कि तत्काल तारामण्डल में ज्ञान एवं विज्ञान से संबंधित शो देखने हेतु ऑफलाइन टिकट के माध्यम से हीं बुकिंग की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि टिकट का मूल्य 50/- रुपये रखा गया है एवं 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए 25/- रुपये निर्धारित किया गया है। साथ ही तारामण्डल में आम-जन की सुविधा को देखते हुए 90 मिनट के लिए स-शुल्क पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि तारामंडल में आमजन के लिए प्रवेश द्वार गेट सं. – 01 निर्धारित किया गया है एवं शो समाप्ति के उपरांत गेट सं.- 01 से निकास की व्यवस्था की गयी है।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…