जननी बाल विकास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर डीएमसीएच परिसर में महिला से ठगी।
दरभंगा: जननी बाल विकास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर डीएमसीएच परिसर में मंगलवार को महिला को झांसे देकर एक उचक्के ने उससे 12 सौ रुपये ठग लिए।
महिला से रुपए ठग कर उच्चक्का वहां से फरार हो गया। काफी देर तक उच्चक्के के लौटने के इंतजार में महिला अपनी मां के साथ इमरजेंसी चौराहे पर इंतजार करती रही। घंटों इंतजार के बाद जब उचक्का नहीं लौटा तो वह रोते- बिलखते गायनी विभाग पहुंची। वहां उसने वहां के कर्मियों को अपना दुखड़ा सुनाया। वहां के लैब टेक्नीशियन और कर्मियों ने मानवता का परिचय देते हुए घर लौटने के लिए महिला को छह सौ रुपये दिए। योजना का लाभ दिलाने के लिए आवश्यक कागजात जमा कर उसे घर भेजा गया। सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के योगिया भंटावारी गांव निवासी संजय कापर की पत्नी चन्द्रकला देवी ने बताया कि विगत तीन अगस्त को गायनी विभाग में उसने बेटी को जन्म दिया था। जन्म के बाद जननी बाल विकास योजना का लाभ पाने के लिए वह आवश्यक कागजात जमा नहीं कर सकी थी। आवेदन करने को वह अपनी मां मालती देवी के साथ मंगलवार की सुबह गायनी विभाग पहुंची थी। गायनी विभाग परिसर में अपना नाम पप्पू बताते हुए एक युवक ने पहचान वाला होने की बात कहते हुए उन लोगों को रोका। उसने योजना के तहत 20 हजार सरकारी राशि दिलाने का आश्वासन दिया। फिर सेंट्रल ओपीडी ले जाकर उसे एक जगह बैठा दिया और 1200 रुपये एवं आवेदन फॉर्म लेकर फरार हो गया।
©
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…