रामपुरा मध्य विद्यालय में पाई गई खामियों के आलोक में विद्यालय के एचएम के खिलाफ प्रपत्र क गठित।
दरभंगा: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निरीक्षण के दौरान रामपुरा मध्य विद्यालय में पाई गई खामियों के आलोक में विद्यालय के एचएम सहजानंद के खिलाफ प्रपत्र क गठित किया गया है। डीईओ ने उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय केवटी प्रखंड कार्यालय निर्धारित किया गया है। एचएम के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने के लिए बनाए गए आरोप पत्र में नौ खामियां बताई गई है।
विद्यालय के निरीक्षण के दौरान विद्यालय के मुख्य गेट पर ही शौचालय निर्माण, पूर्व से निर्मित शौचालय को विनष्ट किए बिना ही नए शौचालय के निर्माण को गलत बताया गया है। दैनिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बार-बार कहने के बावजूद शौचालय में ताला लगा पाया जाना, विद्यालय के कमरे में जलावन रखने, लकड़ी के चूल्हे पर एमडीएम बनाने, बच्चों को फल उपलब्ध नहीं कराने, विद्यालय परिसर में पानी टंकी का निर्माण बिना अनुमति करने, मजदूरों के रहने के लिए विद्यालय के कमरे का उपयोग करने एवं अधिकारियों के आदेश की अवहेलना को खामियों में शामिल किया गया है। इन नौ आरोपों की जांच के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएम पोषण योजना को संचालन अधिकारी एवं डीपीओ को उपस्थापन अधिकारी बनाया गया है।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…