Home Featured जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जरूरतमंदों के बीच किया गया ऊनी वस्त्रों का वितरण।
January 11, 2024

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जरूरतमंदों के बीच किया गया ऊनी वस्त्रों का वितरण।

दरभंगा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में गुरुवार को जरूरतमंद लोगों के बीच ऊनी वस्त्रत्तें का वितरण किया गया। अध्यक्षता करते हुए जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि समाज में विषम परिस्थितियों में लोगों को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरीबों व जरूरतमंदों के बीच ऊनी वस्त्रत्तें का वितरण किया जा रहा है। अवर न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने कहा कि न्यापालिका अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए विधिक सेवा प्राधिकार के जरिए गरीबों को हर तरह की जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराती है। डीपी सरावगी फाउंडेशन के ट्रस्टी मनमोहन सरावगी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति ठंड से पीड़ित न हो, इसके लिए झोपड़ी में रह रहे जरूरतमंदों के बीच ऊनी वस्त्रत्तें का वितरण किया गया है। मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद, पैनल अधिवक्ता बिरेंद्र कुमार झा, विष्णुकांत चौधरी सहित सरावगी फाउंडेशन के राजकुमार सरावगी, सुशील सरावगी, अविनाश सरावगी, अरुण सरावगी थे। संचालन पैनल अधिवक्ता माधव कुमार लाभ तथा फाउंडेशन के मनमोहन सरावगी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन पैनल अधिवक्ता माधव कुमार लाभ ने किया।

Share

Check Also

नशे में धुत्त ड्राइवर ने ट्रैक्टर की ठोकर बिजली के चार पोल को किया क्षतिग्रस्त।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: गुरुवार की रात एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ठोकर मारकर बिजली के चार…