Home Featured आम हड़ताल व ग्रामीण भारत बंद को लेकर वामदल नेताओं की बैठक आयोजित।
February 12, 2024

आम हड़ताल व ग्रामीण भारत बंद को लेकर वामदल नेताओं की बैठक आयोजित।

दरभंगा: संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 16 फरवरी के आम हड़ताल व ग्रामीण भारत बंद को लेकर वामदल नेताओं की बैठक गुदरी बाजार में स्थित माकपा जिला कार्यालय में भाकपा के जिला सचिव नारायण जी झा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में भाकपा(माले) के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, सीपीआई(एम) के कार्यकारी जिला सचिव श्याम भारती, भाकपा के राजीव चौधरी भाकपा(माले) के अभिषेक कुमार, रंजन प्रसाद सिंह, धनराज साह, माकपा के गोपाल ठाकुर, दिनेश मिश्र आदि ने शिरकत किया।

Advertisement

बैठक में मोदी सरकार के खिलाफ मजदूर किसान संगठनों के संयुक्त आह्वान पर आयोजित आम हड़ताल व ग्रामीण भारत बंद में वामदल पूरी ताकत से उतेरगा और इसको लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए 16 फरवरी को दरभंगा पोलो मैदान से हजारों की गोलबंदी के साथ मार्च निकलेगा और सभा करके संविधान और लोकतंत्र पर जारी फांसीवादी हमला को शिकस्त करने का आह्वान किया जायेगा। बैठक में वामदल नेताओं ने सर्वसम्मति से तय किए कि 13 फरवरी को प्रचार गाड़ी निकालने और 16 फरवरी को अनुमंडल स्तर पर संयुक्त रूप से मार्च निकालने का फैसला लिया गया।

Advertisement
Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…