Home Featured भतीजी की हत्या में चाचा दोषी करार।
February 24, 2024

भतीजी की हत्या में चाचा दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा में तृतीय अपर जिला और सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की अदालत ने हत्या के एक मामले में मनीगाछी थाना क्षेत्र के नेहरा गांव निवासी विनय सहनी को दोषी पाया है। अदालत ने विनय सहनी को भादवि की धारा 302, 120 (बी), 323, 341 में दोषी पाया है। मामले का संचालन कर रहे अपर लोक अभियोजक रेणु झा और चंपा मुखर्जी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोषी विनय सहनी ने पत्नी निशा देवी, पिता लक्ष्मी सहनी, भाई रणधीर सहनी एवं रंजीत सहनी की पत्नी सुनीता देवी के सहयोग से अपराधिक षड्यंत्र कर भतीजी निशि कुमारी की निर्मम हत्या आठ नवंबर 2015 को कर दी थी।

Advertisement

बताया गया कि बालिका को पढ़ाई नहीं करने देने के उद्देश्य से सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। इस संबंध में मृतका के पिता संजय सहनी ने मनीगाछी थाना में उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी। मामले में सुनवाई के पश्चात अदालत ने आज विनय सहनी को दोषी पाया है। एक अन्य आरोपी सुनीता देवी फरार है, जबकि अन्य मुदालह लक्ष्मी सहनी, निशा कुमारी एवं रणधीर सहनी को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम की अदालत से आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है।

Advertisement
Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…