Home Featured मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।
12 hours ago

मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।

दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरुवार को दोपहर के 2:30 बजे से लेकर संध्या के 04:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Advertisement

इस बाबत जानकारी देते हुए कनीय विद्युत अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र में मरम्मती कार्य होने के कारण पावर सब-स्टेशन तारालाही, पोरिया एवं सिमरी से आपूर्ति की जाने वाली क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। श्री कुमार ने कहा कि कार्य पूरा होने के बाद नियमित रूप से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं को होने वाली कठिनाई के लिए खेद प्रकट करते हुए आवश्यक कार्य ससमय पूरा कर लेने की अपील की है, ताकि बिजली नहीं रहने के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो सके।

Advertisement
Share

Check Also

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।

दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…