स्कूल के 5 लाख 91 हजार रुपए गबन के आरोप में हेडमास्टर गिरफ्तार।
दरभंगा: गौड़ाबौराम प्रखंड क्षेत्र में समकालीन अभियान के दौरान बड़गांव थाना की पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर स्कूल के 5 लाख 91 हजार रुपए गबन के आरोपित शिक्षक को अधलाइर गांव से गिरफ्तार किया है। साथ ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
टीचर मध्य विद्यालय अधलाइर में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर साल 2022 में पदस्थापित थे।अधलाइर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक पलवा निवासी रामभरोस प्रसाद ने विकास मद, पोशाक राशि और छात्रवृत्ति सहित विभिन्न मद के पांच लाख 91 हजार रुपए का गबन दो साल पहले कर लिया था।
अधलाइर निवासी संजय पासवान ने टीचर के विरुद्ध जमालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद मामले की छानबीन की गई। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर शिक्षक पर करवाई हुई है।
इससे पहले भी आरोपी शिक्षक को इसी मामले में एक साल पहले जेल भेजा जा चुका है। जेल से निकलने के बाद टीचर दोबारा स्कूल में अपनी सेवा दे रहे थे। प्रतिदिन स्कूल में पढ़ाने जाते थे। मंगलवार को भी शिक्षक स्कूल में पढ़ाने जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया कि आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।
दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…