हादसे में घायल ऑर्केस्ट्रा संचालक की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप।
दरभंगा: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक तपसी टोल निवासी दोमोदर यादव का बेटा संतोष यादव है। उसने रविवार रात अपनी मां से कहा था मैं दोस्तों के साथ पार्टी करने जा रहा हूं। तुम खाना खाकर सो जाना। रात करीब 12 बजे भाई को फोन आया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है।
परिजन जबतक वहां पहुंचे पुलिस ने युवक को बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचा दिया था। जहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान सोमवार की उसकी मौत हो गई। मंगलवार को शव को पोस्टमॉर्टम के बाद घर लाया गया।
मृतक के भाई दिलखुश यादव ने कहा कि मेरे भाई का एक्सीडेंट नहीं हुआ है। उसकी हत्या की गई है। अगर सड़क हादसा होता तो बाइक टूट जाती, लेकिन ऐसा नहीं है।
बहेड़ा थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौरी ने कहा कि बोलेरो ने बाइक सवार संतोष यादव को कुचला था। हाथ में चोट लगी थी और गाड़ी टूटी हुई है। घायल युवक को उठाकर डायल-112 की पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल बेनीपुर में भर्ती कराया था। इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गई। अभी तक मृतक के परिवार ने पुलिस को कोई भी आवेदन नहीं दिया है।
बताया जा रहा कि मृतक संतोष गांव में ऑर्केस्ट्रा चलाता था। ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली लड़की से संतोष यादव का अफेयर था। पिछले कुछ दिनों से ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली लड़की से संतोष यादव का अफेयर चल रहा था। उस लड़की का दूसरे युवक मो. एजाजुर रहमान से अफेयर था।
इस बात को लेकर मो. एजाजुर रहमान और संतोष यादव के बीच विवाद चल रहा था। हाल ही में उस लड़की ने मो. एजाजुड़ रहमान से शादी कर ली थी। लड़की ने संतोष की पत्नी अंशु देवी को एक सप्ताह पहले कॉल कर कहा था कि संतोष को घर से बाहर नहीं निकलने देना।
रविवार शाम आठ बजे संतोष यादव चौक से सब्जी लेकर अपने घर पहुंचा। रात 10 बजे मृतक की बहन के मोबाइल पर कॉल आया और संतोष से बात करवाने के लिए कहा। मृतक की बहन ने संतोष से बात करवाया। जिसके बाद मृतक संतोष पार्टी में जाने की बात कहकर निकल गया और बाद में उसकी मौत की सूचना मिली।
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।
दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…