अमित शाह के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन की तैयारी में जुटा वामदल।
दरभंगा: लहेरियासराय गुदरी स्थित भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कार्यालय में सीपीआई जिला सचिव नारायणजी झा की अध्यक्षता में वामदलों की बैठक हुई। बैठक में वामदलों के राष्ट्रव्यापी घोषणा पर 30 दिसंबर को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेदकर के संबंध में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ आयोजित प्रतिवाद मार्च की तैयारी के लिए विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 दिसंबर को लहेरियासराय अंबेदकर पार्क पर वामदलों के कार्यकर्ता इकट्ठा होंगे और अंबेदकर जी के स्मारक पर माल्यार्पण के बाद मार्च शुरू होगा। जुलुस आयुक्त कार्यालय, पोलो मैदान, केएम टैंक, बस स्टैंड, लोहिया चौक, ब्रजकिशोर पथ, लहेरियासराय टावर, समाहरणालय होते हुए पुन: पोलों मैदान पहुंच कर सभा में तब्दील हो जाएगा। बैठक में सीपीआई (एम) जिला सचिव अविनाश ठाकुर मंटू, भाकपा माले जिला सचिव वैद्यनाथ यादव, जमालुद्दीन, सीपीआई (एम) राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती, दिलीप भगत, गणेश महतो, दिनेश झा, नरेंद्र मंडल, सीपीआई जिला संयुक्त सचिव राजीव चौधरी, विश्वनाथ मिश्र, दिलीप कुमार मिश्रा अधिवक्ता हीरा पासवान आदि शामिल थे।
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।
दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…