Home Featured चाइल्डलाइन द्वारा प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन।
May 20, 2023

चाइल्डलाइन द्वारा प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन।

दरभंगा: बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के जिला बाल संरक्षण इकाई दरभंगा एवं चाइल्डलाइन दरभंगा की ओर से सिंहवाड़ा प्रखंड के‌ महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय सिंहवाड़ा में बाल संरक्षण हेतु ‌प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन महिला पर्यवेक्षिका नीतू कुमारी, कुमारी सरिता, कुमारी आंचल,सोनी कुमारी ‌की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया। उपस्थित सेविकाओं को जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पंकज कुमार सिन्हा द्वारा विस्तार से बाल संरक्षण हेतु विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा किए।

Advertisement

चाइल्डलाइन के दरभंगा जिला समन्वयक आराधना कुमारी ने बाल-हित में चाइल्डलाइन के गतिविधियों पर सेविकाओं को ‌जागरुक की। विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के संचालक त्रिभुवन कुमार द्वारा बच्चा गोद लेने एवं देने के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया।

चाइल्डलाइन सिंहवाड़ा के समन्वयक मनोहर कुमार झा ने बालश्रम से समाजिक हानि एवं उन्मूलन हेतु आवश्यक गतिविधियों की चर्चा किए । चाइल्डलाइन सिंहवाड़ा के सदस्य राधेश्याम ठाकुर द्वारा सिंहवाड़ा प्रखंड के‌ विभिन्न आंगनबाड़ी सेविकाओं को बाल संरक्षण से जुड़े मुद्दों यथा बालश्रम, बाल- विवाह, बाल -अधिकार, दत्तक ग्रहण आदि एवं बाल संरक्षण हेतु संचालित योजनाओं जैसे परवरिश, प्रायोजन एवं देखभाल, बाल सहायता आदि बिषयो पर उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य एवं समाजिक निर्माण में भूमिका पर विस्तार से चर्चा किया।

कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता कर रही महिला पर्यवेक्षिकाओ ने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लागू करने व करवाने का प्रयास करेंगे। प्रखंड समन्वयक ऋषभ कुमार ने आए अतिथियों को धन्यवाद दिए।

कार्यक्रम में लिपिक अमित कुमार झा, सेविका शीला देवी, सरिता देवी,विभा देवी, शैल देवी सहित दर्जनों सेविकाओं ने भाग लिया।

Share

Check Also

विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।

दरभंगा: जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के विनोद कुमार तिवारी…