Home Featured दरभंगा एयरपोर्ट से रात में विमान परिचालन के लिए रक्षा राज्यमंत्री से मिले सांसद।
2 weeks ago

दरभंगा एयरपोर्ट से रात में विमान परिचालन के लिए रक्षा राज्यमंत्री से मिले सांसद।

दरभंगा: सोमवार को नई दिल्ली स्थित संसद भवन कार्यालय में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉक्टर गोपाल जी ठाकुर ने भेंट की तथा दरभंगा एयरपोर्ट से यात्री विमानों के नाइट लैंडिंग परिचालन के लिए रक्षा मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र देने का आग्रह किया।

Advertisement

इस अवसर पर सांसद डॉक्टर ठाकुर ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री सेठ से आग्रह करते हुए कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट स्टेशन पर एमएएफआई(MAFI-2) योजना से लगे कैट (CAT II ) का उपयोग यात्री विमान परिचालन हेतु भी हो सके इस हेतु दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन अविलंब अनापत्ति प्रमाण पत्र(NOC) निर्गत करे। इसके साथ-साथ मंत्री से आग्रह किया कि जहाँ देश के अन्य सभी एयरबेस पर वाॅच आवर सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक है। जबकि दरभंगा एयरबेस पर वाॅच

Advertisement

समय कम होने से दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री विमान का नाइट लैंडिंग प्रारंभ नहीं हो सका है,अतः इस समय को बढ़ाया जाय। सांसद डॉक्टर ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान चर्चा करते हुए कहा कि 24 एकड़ में चल रहे नाइट लैंडिंग एवं 912 करोड़ की लागत से बन रहे सिविल इंक्लेव का काम चल रहा है जिसमें तेजी लाने की आवश्यकता है। सांसद ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री श्री सेठ से इन कार्यों की समीक्षा के लिए दरभंगा आने का आग्रह किया जिस पर मंत्री ने शीघ्र आने का आश्वासन दिया। सांसद डा ठाकुर ने नाइट लैंडिंग के लिए नौ सौ मीटर में बनने वाले इंफ्राक्चर, छह सौ मीटर में मिट्टी भराई का काम तीन तरफ से दिवाल, बगल में पक्की सड़क,, लेवलिंग ग्रेडिंग आदि सभी निर्माणाधीन कार्यों प्रगति तथा तेजी लाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के डिजी, सीके ताल्लुकदार डिजी प्लानिंग अनिल कुमार चीफ इंजीनियर ओपी चुग तथा नब्बे एकड़ जमीन अधिग्रहण के दरभंगा के डीएम से दूरभाष पर बात कर शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया।

Advertisement

संसद ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री को दरभंगा एयरपोर्ट पर इस सुविधा के उपलब्ध नहीं होने के कारण यात्रियों को हो रही कठिनाइयों पर चर्चा करते हुए कहा कि सर्दियों के मौसम कोहरे की स्थिति और कम दृश्यता के कारण कभी विमानों के परिचालन को रद्द कर दिया जाता है। तो कभी बीच रस्ते से ही उसे डायवर्ट करना पड़ता है।

Advertisement

संसद ठाकुर ने दरभंगा एयरपोर्ट की स्थितियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि दरभंगा में घरेलू हवाई अड्डा और वायु सेना स्टेशन है इसलिए जब तक वायु सेना अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं देगा तब तक यह काम पूरा नहीं हो सकता। सांसद ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही मंत्री के द्वारा दरभंगा में इन मुद्दों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।

Share

Check Also

जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…