माले कार्यकर्ताओं ने किया सीओ का पुतला दहन।
दरभंगा: विगत चार महीनों में गरीबों के रिसीव आय प्रमाण पत्र के हजारों आवेदन का निपटारा नहीं होने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर, भाकपा (माले) बहादुरपुर प्रखंड कमेटी के बैनर तले बहादुरपुर प्रखंड अंचल पर चल रहा घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन इस कप कंपाती ठंड में रविवार को चौथे दिन भी जारी रहा।
चार दिनों से चल रहे आंदोलन की सुधि नहीं लेने वाले सीओ का आज प्रखंड अंचल के मुख्य गेट पर पुतला जलाया गया। शिव बालक पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के प्रखंड सचिव बिनोद सिंह ने कहा कि इस कप कंपाती ठंड में लोग अपने जायज मांग पर आंदोलन कर रहें हैं लेकिन नीतीश राज में बेलगाम सीओ इतना संवेदनहीन बने हुए हैं कि वार्ता करने का फुर्सत नहीं है। लोगों का धैर्य जवाब दें रहा है। कल 9 दिसम्बर को तालाबंदी होगा। जिसके लिए प्रशासन जवाबदेह होगा।
नंदलाल ठाकुर, हरि पासवान, जंगी यादव, मो जमालुद्दीन, प्रवीण यादव, प्रखंड कमेटी सदस्य अनिरुद्ध पासवान, रामाशंकर सहनी, कामेश्वर पासवान, सविता कुमारी, रानी देवी, किशुन पासवान आदि ने भी संबोधित किया।
जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…