फिलहाल बढ़ेगा तापमान, 22 – 23 मई को हो सकती है बारिश।
दरभंगा: दरभंगा सहित उत्तर बिहार के जिलों में बीते तीन दिनों से परिवर्तन का दौर जारी है। इस बीच साइक्लोनिक प्रभाव के लगभग समाप्त होने के बाद अधिकतम तापमान में वृद्धि होने लगी है। बताया जाता है कि बीते तीन दिनों में अधिकतम तापमान 4.6 डिग्री उपर बढ़कर सामान्य के बराबर हो गया है। जिससे गांव से लेकर शहर तक एक बार फिर धूप ने तेज होकर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
बताया जाता है कि इसको लेकर जलवायु परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केंद्र पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि की ओर से शनिवार को जारी मौसमीय आंकड़ों के अनुसार अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर रहते हुए 37.2 डिग्री रहा। वहीं सुबह में 89 फीसदी सापेक्ष आर्द्रता रहने के बावजूद न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री से भी कम रहते हुए 23.5 डिग्री रिकार्ड किया गया। जिससे सुबह में सूर्य उदय के साथ ही गर्मी का एहसास शुरू हो गया। इस बीच 6.5 किमी की रफ्तार से पछिया हवा चली। बताया गया कि आगामी दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। वहीं 22-23 मई को बारिश की संभावना रहेगी।
पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।
दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…