Home Featured मोदी सरकार के आने के बाद देश में हुई डस्टबिन कल्चर की शुरुआत : सांसद।
April 13, 2023

मोदी सरकार के आने के बाद देश में हुई डस्टबिन कल्चर की शुरुआत : सांसद।

दरभंगा: गुरुवार को भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत सर्किट हाउस के निकट भीमराव अंबेडकर एवं महात्मा बुध के प्रतिमा परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथि सांसद गोपाल जी ठाकुर ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ परिसर में झाड़ू लगाकर वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद देश में डस्टबिन कल्चर की शुरुवात हुई है। सांसद ने लोगों से अपील किया कि कूड़ा कचरा जहां- तहां ना फेंकर डस्टबिन का उपयोग करें।

कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, प्रदेश मंत्री धर्मशिला गुप्ता, अभयानंद झा, ज्योतिकृष्ण झा, सुजीत मल्लिक, मनोज झा, देवेंद्र झा, विकास चौधरी, संजय महतो, उमेश चौधरी, मुचकुंद झा, रवि प्रकाश झा, जय भारद्वाज, कुंदन मिश्रा, शशिभूषण चौधरी, विकास चौधरी, रुद्र चौधरी, सौरव कुमार पवन कुमार, अभिजीत मुखर्जी, प्रदीप मंडल आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।

दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…