Home Featured प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मिथिला का हो रहा अभूतपूर्व विकास : सांसद।
January 2, 2023

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मिथिला का हो रहा अभूतपूर्व विकास : सांसद।

दरभंगा: भाजपा लोकसभा की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी। इसमें भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मिथिला का अभूतपूर्व विकास हो रहा है।

सांसद ने दरभंगा एम्स, एयरपोर्ट, तारामंडल, आईटी पार्क, विश्वस्तरीय दरभंगा रेलवे स्टेशन, आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, कचरा प्लांट, आरओबी, सैकड़ों किलोमीटर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, नई रेल लाइन, दरभंगा-समस्तीपुर रेल पथ का दोहरीकरण व विद्युतीकरण आदि पर चर्चा की। उन्होंने वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

Advertisement

लोकसभा क्षेत्र प्रभारी रामकुमार झा ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया। कहा कि अब पन्ना प्रमुख के साथ पेज प्रमुख बनाएं और प्रत्येक बूथ पर बैठक के साथ मन की बात सुनें। जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की। विधान पार्षद हरि सहनी ने कहा कि पीएम मोदी ने पार्टी को विराट स्वरूप दिया है।

प्रधानमंत्री की माता जी के निधन पर सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर लोस क्षेत्र संयोजक मनीष जायसवाल, महामंत्री ज्योति कृष्ण झा लवली, सुजीत मल्लिक, अमलेश झा, राजेश रंजन, उमेश चौधरी, कन्हाई पासवान, राजू तिवारी, बबलू झा, प्रेम कुमार राहुल, ध्रुव मंडल, रजनीश झा, संजय पोद्दार, तनवीर हसन, मीना झा, संजीव गुप्ता, पिंटू झा, गणेश मिश्र, पंकज झा आदि थे।

Share

Check Also

मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।

दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…