घने कोहरे के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से नहीं हुआ एक भी विमान का परिचालन।
दरभंगा: घने कोहरे के छाए रहने के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से सोमवार को एक भी विमान का परिचालन नहीं हुअा। सभी 6 विमानाें का टेक अवे व टेक ऑफ बंद रहा। इसका वजह ग्राउंड लाइटिंग का नहीं हाेना बताया जाता है। काेहरे के कारण दिल्ली के लिए स्पाइसजेट के 2, मुंबई व बंगलुरू के लिए एक-एक एवं इंडिगाे के काेलकाता व हैदराबाद के लिए एक- एक विमानाें का टेक अवे व टेक अप नहीं हुआ। एयरपाेर्ट के डायरेक्टर सत्येंद्र झा ने एक भी विमान का परिचालन नहीं हाेने की पुष्टि करते हुए कहा कि करीब 1200 यात्रियाें का आना व जाना प्रभावित हुआ। मालूम हाे कि कोहरा के कारण वर्ष 2022 में दरभंगा एयरपोर्ट से 5 और 6 जनवरी व 22 दिसंबर तथा वर्ष 2023 में 2 जनवरी को सभी फ्लाइटाें काे रद्द कर दिया गया।
रनवे की ग्राउंड लाइटिंग को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने 4 बार समय बढ़ाया। बावजूद ग्राउंड लाइटिंग का काम पूरा नहीं हुआ है। इस वजह से इस वर्ष भी कुहासे में विमानाें का मूवमेंट बाधित होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने ग्राउंड लाइटिंग का काम 8 मई 2021 को पूरा करने की बात कही थी। किन्तु काम पूरा नहीं हुआ। दुबारा तिथि बढ़ाकर नवंबर 2021 किया गया। फिर भी ग्राउंड लाइटिंग का काम पूरा नहीं हुआ। तीसरी बार 31 मई 2022 की तिथि तय की गई। फिर भी काम पूरा नहीं हुआ। चाैथी बार इसे बढ़ा कर 31 अगस्त 2022 किया गया। बावजूद ग्राउंड लाइटिंग का काम पूरा नहीं हाे सका। अब यह काम इस वर्ष के मार्च तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।
दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…