Home Featured घने कोहरे के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से नहीं हुआ एक भी विमान का परिचालन।
January 2, 2023

घने कोहरे के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से नहीं हुआ एक भी विमान का परिचालन।

दरभंगा: घने कोहरे के छाए रहने के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से सोमवार को एक भी विमान का परिचालन नहीं हुअा। सभी 6 विमानाें का टेक अवे व टेक ऑफ बंद रहा। इसका वजह ग्राउंड लाइटिंग का नहीं हाेना बताया जाता है। काेहरे के कारण दिल्ली के लिए स्पाइसजेट के 2, मुंबई व बंगलुरू के लिए एक-एक एवं इंडिगाे के काेलकाता व हैदराबाद के लिए एक- एक विमानाें का टेक अवे व टेक अप नहीं हुआ। एयरपाेर्ट के डायरेक्टर सत्येंद्र झा ने एक भी विमान का परिचालन नहीं हाेने की पुष्टि करते हुए कहा कि करीब 1200 यात्रियाें का आना व जाना प्रभावित हुआ। मालूम हाे कि कोहरा के कारण वर्ष 2022 में दरभंगा एयरपोर्ट से 5 और 6 जनवरी व 22 दिसंबर तथा वर्ष 2023 में 2 जनवरी को सभी फ्लाइटाें काे रद्द कर दिया गया।

Advertisement

रनवे की ग्राउंड लाइटिंग को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने 4 बार समय बढ़ाया। बावजूद ग्राउंड लाइटिंग का काम पूरा नहीं हुआ है। इस वजह से इस वर्ष भी कुहासे में विमानाें का मूवमेंट बाधित होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने ग्राउंड लाइटिंग का काम 8 मई 2021 को पूरा करने की बात कही थी। किन्तु काम पूरा नहीं हुआ। दुबारा तिथि बढ़ाकर नवंबर 2021 किया गया। फिर भी ग्राउंड लाइटिंग का काम पूरा नहीं हुआ। तीसरी बार 31 मई 2022 की तिथि तय की गई। फिर भी काम पूरा नहीं हुआ। चाैथी बार इसे बढ़ा कर 31 अगस्त 2022 किया गया। बावजूद ग्राउंड लाइटिंग का काम पूरा नहीं हाे सका। अब यह काम इस वर्ष के मार्च तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share

Check Also

गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे गोपाल जी ठाकुर, जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज।

दरभंगा: भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाख…