बेहतर कार्य करने वाले ग्यारह रेल कर्मचारियों को डीआरएम ने किया सम्मानित।
दरभंगा: समस्तीपुर रेल मंडल में माह अक्टूबर व नवंबर महीने में बेहतर कार्य करने वाले 11 रेलवे कर्मियों को डीआरएम आलोक अग्रवाल ने सोमवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मैन ऑफ द मंथ का अवार्ड पाने वाले रेलवे कर्मियों में आशिक अली, सहायक लोको पायलट / नरकटियागंज, विजयेन्द्र तिवारी, लोको पायलट (मेल) / नरकटियागं ज, विनोद कुमार साहू, टीटीआई, दरभंगा, विजय कुमार, टेक-III/यांत्रिक (समा डी) /दरभंगा,शकुमार आशुतोष, एसएसई (समाडी) / सहरसा, विनय कुमार तिवारी, कार्याधी (का० ) / समस्ती पुर एवं रणजीत कुमार सिन्हा, मुख्य विधि सहायक, समस्तीपुर को मेन ऑफ द मंथ के रूप में चुना गया। इसी प्रकार नवम्बर / 2022 में उत्कृष्ट कार्य संपादन के लिए मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत 04 कर्मचारियों क्रमशः अरुण कुमार, एडीएस/समस्तीपुर, अमित कुमार, टीटीआई/दरभंगा, सरफराज आलम, मुख्य लोको निरीक्षक, समस्तीपुर, अशोक कुमार यादव, हेल्पर (डी/ई) / लोको शेड / समस्तीपुर मुख्य विधि सहायक / समस्तीपुर को मैन ऑफ द मंथ के रूप में चुना गया है।
विदित हो कि प्रतिमाह मंडल में कार्यरत कर्मचारियों के बीच से वैसे कर्मचारियों जिन्होंने अपने नियमित कार्य के अतिरिक्त अपने विशेष प्रयासों से रेलहित में सुरक्षा, संरक्षा, समयपालन, रेल राजस्व अर्जन आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य संपादित करते हैं उन्हें मैन आफ द मंथ के रूप में चुना जाता है। श्री आलोक अग्रवाल ने कर्मचारियों को बधाई दी तथा हौसला अफजाई करते हुए कहा कि उनके द्वारा किया गया उत्कृष्ट कार्य अन्य कर्मचारियों के लिए अनुकरणीय है।
मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।
दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…