चालक का संतुलन बिगड़ने के कारण पलटी कार, तीन घायल।
दरभंगा: मुजफ्फरपुर-दरभंगा उच्च पथ 27 पर सोमवार की सुबह चालक का संतुलन बिगड़ने के कारण एक कार सड़क पर ही पलट गई। इस घटना में कार पर सवार दिल्ली मोड़ निवासी प्रवीण कुमार का दो वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार व पत्नी शिव कुमारी देवी सहित मलिकपुर के देवेंद्र यादव की पत्नी संजीरा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएससी में भर्ती कराया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार ने बताया कि उपचार के बाद तीनों मरीज बेहतर इलाज के लिए दरभंगा गए हैं। बताया गया है कि मुजफ्फरपुर में एक निजी अस्पताल में बच्चे का उपचार कर तीनों लोग कार से दरभंगा लौट रहे थे। जैसे ही वे सिमरी पहुंचे कि सामने एक बाइक सवार के आ जाने के कारण कार के चालक ने उसे बचाने की कोशिश की। इसी दौरान कार के चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार पलट गई। इस घटना के बाद वहां चीख-पुकार मचते ही लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने उनकी मदद करनी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने उसे सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया।
मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।
दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…