सर्द पछुवा हवा से जनजीवन दिखा अस्त व्यस्त, आग बना सहारा।
दरभंगा: जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को कड़ाके की ठंड से जनजीवनअस्त व्यस्त देखा गया। सर्द पछुआ हवा पूरे दिन चलने से लोगों को काफी परेशानी हुई।
अधिक आवश्यकता पड़ने पर ही लोग घर से निकले और जल्द ही घर वापस चले आए। सड़कों पर भी नगण्य संख्या में लोग दिखाई पड़े। लहेरियासराय, दरभंगा टावर, आदि मुख्य बाजारों में कई लोग जगह- जगह आग से चिपके दिखे। चालकों को कंबल ओढ़कर सवारी का इंतजार करते देखा गयी। इसके अलावा अनुमंडल, प्रखंड सहित अन्य कार्यालय परिसरों में भी लोगों की संख्या काफी कम देखने को मिली। बैंकों में भी यही स्थिति देखने को मिली।
मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।
दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…