Home Featured 7 से 21 जनवरी तक चलेगा जातीय जनगणना का पहला चरण, तैयारियां पूरी।
January 4, 2023

7 से 21 जनवरी तक चलेगा जातीय जनगणना का पहला चरण, तैयारियां पूरी।

दरभंगा: जातीय जनगणना का पहला चरण 7 से 21 जनवरी तक चलेगा। पहले चरण में मकानों की गणना की जाएगी। जिले की अनुमानित 49 लाख जनसंख्या की गणना के लिए 12696 कर्मी और 2116 सुपरवाइजर को लगाया जाएगा। इसके लिए जिले में 9403 ब्लॉकों में बांटा गया है। सर्वे के दौरान 26 प्रकार की जानकारी एकत्रित की जाएगी। जिसमें परिवार के मुखिया का नाम, परिवार में कुल सदस्यों की संख्या आदि के साथ ही मकान, जाति एवं आर्थिक स्थिति परिवार का क्रम संख्या आदि विवरणी भरी जाएगी। इसमें एक कॉलम जाति का भी होगा। लोगों को जाति का नाम बताने पर प्रमाण दिखाना होगा। प्रमाण पत्र पर अंकित नंबर फार्म के एक कॉलम में भरा जाएगा। जाति से संबंधित प्रमाण नहीं पेश कर पाने की स्थिति में प्रगणक आस पड़ोस से जाति के संबंध में जानकारी एकत्रित करेंगे। जातिया आधारित गणना में उप जातियों की गणना नहीं की जाएगी। प्रखंड और पंचायत स्तर पर एकत्रित की जाने वाली जानकारी अनुमंडल स्तर पर चेक की जाएगी। इसके बाद एसडीओ जिला को भेंजेंगे । जिले में इस कार्य को सुगमतापूर्वक करने के लिए 9403 ब्लॉक में बांटा गया है। प्रत्येक 6 ब्लॉक पर एक सुपरवाइजर एवं प्रत्येक ब्लॉक पर प्रगणक, उप प्रगणक और अन्य कर्मियों को लगाया जाएगा।

Advertisement

जातीय गणना की शुरुआत मकानों की नंबरिंग से की जाएगी। इसकी शुरुआत रोड या मोहल्ले की गली से की जाएगी। मोहल्ले में रोड नंबर के आधार पर मकानों को नंबर अलॉट किया जाएगा। मकानों की गणना रोड या गली में क्रमवार किया जाएगा। जिसे बाद में पत्राचार में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। मोहल्ला या गली के मकानों की गणना के बाद वहां मौजूद अपार्टमेंट की नंबरिंग की जाएगी। अपार्टमेंट के प्रत्येक फ्लैट का अलग नंबर होगा। जाति गणना के दौरान बेघर लोगों की जानकारी भी एकत्र की जाएगी।

Share

Check Also

पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।

दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…