Home Featured दो पक्षों के आपसी विवाद में हुए मारपीट में एक महिला घायल।
January 5, 2023

दो पक्षों के आपसी विवाद में हुए मारपीट में एक महिला घायल।

दरभंगा: केवटी थाना क्षेत्र के दरिमा गाँव में दो पक्षों के आपसी विवाद में हुए मारपीट में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला की पहचान रामप्रीत राम की पत्नी ललिता देवी के रूप में की गई।

वहीं घायल महिला को उनके परिजनों द्वारा केवटी रनवे के स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया, जहाँ महिला की इलाज जारी है।

Advertisement
Share

Check Also

पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।

दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…