Home Featured दोषी पुलिस कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर सर्वदलीय समिति ने किया प्रदर्शन।
January 5, 2023

दोषी पुलिस कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर सर्वदलीय समिति ने किया प्रदर्शन।

दरभंगा: बुआरी कांड में पीड़ितों को न्याय दिलाने एवं दोषी पुलिस कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर सर्वदलीय समिति सड़क पर उतड़ गया है। गुरुवार को पूर्वनिर्धारित घोषित कार्यक्रम के तहत सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दोषी पुलिस के विरुद्ध परिवाद मार्च निकाला। सैकड़ों की संख्या में लोग प्रखंड मुख्यालय से अनुमंडल परिसर, एसडीपीओ कार्यालय, पीजीआरओ कार्यालय, थाना परिसर के सामने एसएच 56 होते हुए कोठी-गंडौल चौक, कॉलेज रोड, शहीद स्मारक चौक, सिनेमा रोड से बाजार प्रवेश कर पुल घाट, मास्टर चौक आदि जगह भ्रमण कर शहीद स्मारक चौक पहुंचे।

Advertisement
Share

Check Also

पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।

दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…