Home Featured मुख्यमंत्री के आगमन स्थल से चंद दूरी पर भाजपा नेता की दुकान से दस लाख की हुई चोरी।
January 6, 2023

मुख्यमंत्री के आगमन स्थल से चंद दूरी पर भाजपा नेता की दुकान से दस लाख की हुई चोरी।

दरभंगा: सत्ता जाते ही अब भाजपा नेताओं को भी चोर टारगेट बनाने लगे हैं। ताजा मामला एपीएम थाना क्षेत्र का सामने आया है। सीरा स्टेट बोरिंग के निकट स्थित रंजन ट्रेडर्स नामक भवन निर्माण की दुकान में पांच जनवरी की रात ताला तोड़कर चोरों ने लगभग दस लाख रुपये मूल्य का लोहा (सरिया वैगेरह) चोरी कर ली।

इस दुकान के प्रोपराइटर भाजपा के मंडल अध्यक्ष नवीन कुमार चौधरी की पत्नी रेणु देवी हैं। इतनी मात्रा में लोहे की चोरी का माल किसी ट्रक पर लादकर ही ले जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस संबंध में नवीन कुमार चौधरी ने शुक्रवार को थाना में आवेदन दिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने आवेदन दिए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने इसकी वैज्ञानिक जांच करवाने की बात कही है।

Advertisement

वहीं बताते चलें कि इस स्थान से कुछ ही दूरी पर होरालपट्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की तैयारियों में पूरा प्रशासनिक महकमा लगा दिखता है। वाबजूद इसके इतनी बड़ी चोरी प्रशासनिक तत्परता पर बड़ा सवाल उठाता है।

Share

Check Also

पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।

दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…