मेंटेनेंस कार्य को लेकर शहर के कई इलाकों में विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित।
दरभंगा: सहायक अभियंता सुधांशु कुमार ने बताया कि शनिवार को 33/11 केवी पावर सब स्टेशन कादिराबाद नाका नंबर 1 से निकलने वाली 11 केवी बाजार समिति, 11 केवी हाईवे, 11 केवी इंजीनियरिंग कॉलेज फीडर में मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। इसके कारण शनिवार को दिन के 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उक्त फीडर बंद रहेगी। इसके कारण कादिराबाद चौक, बापू चौक, महात्मा गांधी कॉलेज, शिवधारा, आजमनगर, रुहेलागंज, अलफगंज, अलीनगर, सुंदरपुर आदि क्षेत्र के मोहल्ले प्रभावित होंगे।
पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।
दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…