Home Featured इक्कीसवीं सदी में शिक्षा के लिए नई तकनीकों के उपयोग विषय पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित।
January 7, 2023

इक्कीसवीं सदी में शिक्षा के लिए नई तकनीकों के उपयोग विषय पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित।

दरभंगा: महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान वाजितपुर बीएमपी 13 के निकट बहादुरपुर में शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का विषय 21 रवीं सदी में शिक्षा के लिए नई तकनीकों का उपयोग रखा गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के चेयरमैन हीरा कुमार झा, प्राचार्य डॉ प्रभा मल्लिक, प्रभारी प्राचार्य अशोक राय, कोऑर्डिनेटर श्रावणी शिखा, गांधी शिक्षण संस्थान शुभंकरपुर के प्राचार्य हरेराम चौधरी एवं साधनसेवी वारिस अहमद के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन हीरा कुमार झा ने साधनसेवी वारिस अहमद को पाग चादर से सम्मानित किया।

Advertisement

विद्यालय की प्राचार्या डॉ प्रभा मल्लिक ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि आज के परिवेश में शिक्षा के क्षेत्र में नई तकनीकों का उपयोग करने पर बल दिया। कार्यशाला में महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान वाजितपुर एवं गांधी शिक्षण संस्थान शुभंकरपुर के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया। साधनसेवी वारिस अहमद ने 21वीं सदी के अनुरूप नई-नई तकनीकी तथ्यों को सुगमता से अध्यापन में समावेश करने के तौर तरीकों को समझाया। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने पूरी जिज्ञासा के साथ नवाचार को शिक्षण में अपनाकर 21 वीं सदी के अनुरूप स्वयं को तैयार करने हेतु तत्पर दिखे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…