इक्कीसवीं सदी में शिक्षा के लिए नई तकनीकों के उपयोग विषय पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित।
दरभंगा: महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान वाजितपुर बीएमपी 13 के निकट बहादुरपुर में शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का विषय 21 रवीं सदी में शिक्षा के लिए नई तकनीकों का उपयोग रखा गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के चेयरमैन हीरा कुमार झा, प्राचार्य डॉ प्रभा मल्लिक, प्रभारी प्राचार्य अशोक राय, कोऑर्डिनेटर श्रावणी शिखा, गांधी शिक्षण संस्थान शुभंकरपुर के प्राचार्य हरेराम चौधरी एवं साधनसेवी वारिस अहमद के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन हीरा कुमार झा ने साधनसेवी वारिस अहमद को पाग चादर से सम्मानित किया।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ प्रभा मल्लिक ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि आज के परिवेश में शिक्षा के क्षेत्र में नई तकनीकों का उपयोग करने पर बल दिया। कार्यशाला में महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान वाजितपुर एवं गांधी शिक्षण संस्थान शुभंकरपुर के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया। साधनसेवी वारिस अहमद ने 21वीं सदी के अनुरूप नई-नई तकनीकी तथ्यों को सुगमता से अध्यापन में समावेश करने के तौर तरीकों को समझाया। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने पूरी जिज्ञासा के साथ नवाचार को शिक्षण में अपनाकर 21 वीं सदी के अनुरूप स्वयं को तैयार करने हेतु तत्पर दिखे।
पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।
दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…