बिना भेदभाव के विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों का हो रहा है विकास : विधायक।
दरभंगा: बिना भेदभाव के विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है। आपका यह पहला विधायक होगा जो प्रत्येक पंचायत में हुए विकास कार्यों का ब्यौरा आपके सामने प्रस्तुत कर रहा है। विधानसभा क्षेत्र ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण देश में बिना भेदभाव के विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। सिंहवाड़ा के मनिकौली में सड़क शिलान्यास के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक जीवेश कुमार ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि भरवाड़ा-पिपरा पथ का निर्माण हो चुका है।
मनिकौली-पिपरा पथ का भी निर्माण जल्द होगा। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत राजों पंचायत के रामपट्टी से सनहपुर बुजुर्ग बुढिया बन नीम टोला तक एवं मनिकौली पंचायत में पीडब्ल्यूडी सड़क से हरदेव मईन साहू टोला वाली सड़क का शिलान्यास किया गया। एमएमजीएसवाई से उनके कार्यकाल में 164 करोड़ से बनने बाली 173 सड़क एवं बन रहे चार बड़े पुल के संबंध में भी वक्ताओं ने जानकारी दी। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से 53 सड़क, तीन बड़ा नाला, 14 सामुदायिक भवन, छह विद्यालय में वर्ग कक्ष आदि के हुए निर्माण के संबंध में ग्रामीणों को बताया गया। सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिव शंकर शाह ने और संचालन मंडल महामंत्री देवानंद कर्ण ने किया। इस मौके पर आयोजित सभा को जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, वरिष्ठ नेता सुरेंद्र ठाकुर चुन्नू, जिप सदस्य रंजना कुमारी, मुखिया पिंकी गुप्ता, राजों के मुखिया प्रतिनिधि मो. बाबर, शंकर साह, राजकुमार मालाकार, संतोष ठाकुर, जयप्रकाश आर्य, विनोद यादव आदि ने संबोधित किया।
पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।
दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…