शादी की नीयत से युवती की अपहरण, पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी।
दरभंगा:नेहरा ओपी क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। लड़की के पिता ने नेहरा ओपी में आवेदन देकर मनीगाछी थाना क्षेत्र के पुतई गांव निवासी शंकर मंडल एवं उसकी पत्नी व पुत्र विकास मंडल को आरोपित किया है। आवेदन के अनुसार, लड़की पांच जनवरी की सुबह से ही घर से गायब है। एक सप्ताह पूर्व विकास मंडल पर लड़की की मां को मोबाइल पर अपहरण की धमकी देने का आरोप भी लगाया गया है। ओपी अध्यक्ष ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि उचित कार्रवाई की जा रही है।
पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।
दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…