Home Featured शीतलहर को देखते हुए सिंडिकेट सदस्य बैद्यनाथ चौधरी ने कुलपति से की महाविद्यालय व विवि को बंद करने की मांग।
January 7, 2023

शीतलहर को देखते हुए सिंडिकेट सदस्य बैद्यनाथ चौधरी ने कुलपति से की महाविद्यालय व विवि को बंद करने की मांग।

दरभंगा: खराब मौसम व भयंकर शीतलहर को देखते हुए विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव-सह-सिंडिकेट सदस्य डा. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह से महाविद्यालय व विवि को बंद करने की मांग की है। उन्होंने कुलपति से कहा है कि भयंकर शीतलहर में जहाँ घर से बाहर निकलना मुश्किल है वहीं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों एवं महाविद्यालयों के शिक्षकों तथा कर्मचारियों को अपने कार्य पर उपस्थित होने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement
Share

Check Also

पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।

दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…