दो आभूषण की दुकानों से साढ़े आठ किलो चांदी सहित अन्य जेवरातों की चोरी।
दरभंगा: केवटी थाना क्षेत्र के कोयलास्थान बाजार में बीती रात चोरों ने दो अलग-अलग ज्वेलरी दुकानों में जमकर हाथ साफ किया। सोना-चांदी के कई जेवर चोरी कर ले गए। इस संदर्भ में बरही निवासी श्री ज्वेलर्स के मालिक अजय कुमार साहू और मुहम्मदपुर निवासी मां जानकी ज्वेलर्स के मालिक गौतम कुमार ने संयुक्त रूप से केवटी थानाध्यक्ष को आवेदन देकर चोरी की जानकारी दी है। सौंपे गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि अन्य दिनों की भांति बीती रात भी दुकान बंद कर घर लौट गए थे। सुबह 4 बजे मोबाइल द्वारा चोरी की सूचना मिली तो दुकान पर आए। श्री ज्वेलर्स से चोरी गए सामग्री में 30 ग्राम सोने का जेवर और 6 किलोग्राम चांदी और दूसरी मां जानकी ज्वेलर्स से 5 ग्राम सोने के जेवर और ढाई किलो चांदी का जेवर चोरी चले जाने की जानकारी दी गई है। चोरी की सूचना के बाद केवटी थाना की पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल पहुंच कर ज्वेलरी दुकानों का निरीक्षण किया। पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई है।
मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।
दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…