Home Featured बुआंरी कांड में न्याय की मांग को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन।
January 10, 2023

बुआंरी कांड में न्याय की मांग को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन।

दरभंगा: बुआंरी कांड मे पीड़ितों को न्याय दिलाने को लेकर अनुमंडल मुख्यालय में सर्वदलीय संघर्ष समिति की ओर से धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। अध्यक्षता व नेतृत्व सीपीआईएम के रघुनाथ झा कर रहे थे।

Advertisement

इस दौरान सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि बुआंरी गांव में वृद्ध और नाबालिग लड़कियों पर जिस प्रकार का हमला किया गया वैसा इस चित्र में मुगल और अंग्रेज काल में भी नहीं हुआ। धरना में कांग्रेस के दिलीप आचार्य, राजद के कैलाश चौधरी, सीपीएम के अशर्फी दास, भाजपा के राजकुमार सहनी, रंजीत कुमार झा, जिला प्रवक्ता माधव कुमार चौधरी, लोजपा के शंकर झा के अलावा हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति देवी, द्रोपती देवी, पूनम देवी, राम सुधारी सदा, राम चरित्र राम, रामचंद्र सहनी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के सात दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share

Check Also

प्रॉपर्टी डीलर अपहरण मामले में एक गिरफ्तार।

दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर मनीष अपहरण मामले में ढाई महीने बाद पुलिस…