Home Featured घने कोहरा के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से सभी विमानें रही रद्द।
January 10, 2023

घने कोहरा के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से सभी विमानें रही रद्द।

दरभंगा: खराब मौसम के कारण एक भी विमान दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सका। स्पाइसजेट की वेबसाइट के अनुसार बेंगलुरु से दरभंगा आ रहे एसजी 495 नंबर के विमान को पटना डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि दरभंगा एयरपोर्ट के डायरेक्टर सत्येंद्र झा ने इसकी पुष्टि नहीं की है। हालांकि उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण सभी विमान रद्द रहे।

Advertisement

विमानों को रद्द कर दिये जाने से दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों को निराश होकर लौटना पड़ा। खराब मौसम के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल की ओर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु की फ्लाइट को दरभंगा में उतरने की इजाजत नहीं दी गयी। कई यात्री निजी वाहन से पटना रवाना हुए। बता दें कि पूरे शहर में सुबह 11 बजे तक घना कोहरा छाया हुआ था। दरभंगा एयरपोर्ट पर तो हालात और भी खराब थे। दृश्यता 50 मीटर से भी कम होने के चलते विमानों को सकुशल लैंड कराना संभव नहीं था।

Share

Check Also

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।

दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…