Home Featured पंद्रह लाख गबन के आरोप में डाकपाल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज।
January 10, 2023

पंद्रह लाख गबन के आरोप में डाकपाल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज।

दरभंगा: शहर के कटहलबाड़ी उप डाकघर के तत्कालीन डाकपाल इंद्र मोहन सिंह के विरुद्ध गबन की प्राथमिकी विश्वविद्यालय थाना में दर्ज कराई गई है। केंद्रीय डाक अनुमंडल दरभंगा के डाक निरीक्षक राजीव झा के आवेदन के पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि डाकपाल ने अपने कार्यकाल में लगभग 15 लाख रुपए का गबन किया है। इनके द्वारा लोगों के खाता में फर्जी जमा कर सरकारी खजाना और अभिलेख में रुपए जमा नहीं किया जाता था। जून 2021 में जांच के दौरान मामला प्रकाश में आया।

Advertisement
Share

Check Also

मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।

दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…