Home Featured तीन सौ पदों के लिए रामनगर आईटीआई में जॉब कैंप का होगा आयोजन।
January 10, 2023

तीन सौ पदों के लिए रामनगर आईटीआई में जॉब कैंप का होगा आयोजन।

दरभंगा: सहायक निदेशक नियोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में रामनगर आईटीआई, लहेरियासराय के कार्यालय परिसर में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से 2 Coms Consulting Pvt. Ltd द्वारा 11 जनवरी 2023 (बुधवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से 04:00 बजे अपराह्न तक जॉब कैंप का आयोजन किया जाना है।

उन्होंने कहा कि नियोजक द्वारा कुल – 300 रिक्तियाँ पर साक्षात्कार के बाद रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 2 Coms Consulting Pvt. Ltd द्वारा केवल पुरूष अभ्यार्थी को Apprentice – Machine Operator के पद हेतु Pay – 13, 825 Take Home Per Month + Other Benefits दिया जाएगा, जिसमें Diploma/ITI/10TH/12TH उत्तीर्ण अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष निर्धारित है। उन्होंने बताया कि उक्त नियोजक द्वारा चयनित पुरूष अभ्यर्थियों को EXIDE Battery (Maharashtra) में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सभी वांछित अभ्यर्थियों को उक्त मेला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in)पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।

Share

Check Also

मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।

दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…