Home Featured मांगों को लेकर माले ने शुरू किया बेमियादी धरना।
January 11, 2023

मांगों को लेकर माले ने शुरू किया बेमियादी धरना।

दरभंगा: डरहार नहर के दलित-महादलित के पुनर्वास करने, भगतसिंह नगर पँडासराय, देकुली-मिर्जापुर के बसे भूमिहीनों को पर्चा देने, बहादुरपुर प्रखंड की मुख्य जर्जर सड़क का निर्माण करने, गोशालावर्तर पहुंच पथ बनाने, देकुली में बालिका उच्च विद्यालय बनाने रजवाड़ा कांड में फंसाए गए माले नेता पप्पू खां को रिहा करने सहित विभिन्न सवालों को लेकर भाकपा (माले) जिला कमेटी के नेतृत्व में मिर्जापुर कौआही अम्बेडकर चौक पर बेमियादी धरना शुरू किया।

Advertisement

धरना का नेतृत्व माले जिला स्थाई समिति सदस्य नन्दलाल ठाकुर, महानगर सचिव सदीक भारती, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सह पूर्व प्रमुख हरि पासवान, जिला परिषद सदस्य सुमित्रा देवी, खेग्रामस जिलाध्यक्ष सत्यनारायण मुखिया, देवेन्द्र कुमार ने किया। वहीं, खेग्रामस जिला सचिव जंगी यादव के संचालन में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए बहादुरपुर प्रखंड सचिव बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि जब समाधान यात्रा में दरभंगा आ रहे हैं तो दरभंगा के अहम सवालों के निदान के लिए मुख्यमंत्री को पहल करनी होगी। ऐपवा नेत्री सविता कुमारी ने कहा कि बहादुरपुर प्रखंड के डरहार नहर के किनारे 50-55 दलित परिवार वर्षों से बसे हैं। भगत सिंह नगर, माले नगर, पंडासराय में बसे भूमिहीनों को अविलंब पर्चा दिया जाए। सभा में ऐक्टू नेता डॉ उमेश प्रसाद साह, अनिरुद्ध पासवान, शियाशरन पासवान, गंगा पासवान, अनुपम कुमारी, प्रमिला देवी, मो शफिकुल, सुनीता देवी, हरिश्चन्द्र पासवान, मो फिरोज, गंगा पासवान आदि थे।

Share

Check Also

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।

दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…