Home Featured पानी भरे गड्ढे में डूबने से युवक की मौत।
January 11, 2023

पानी भरे गड्ढे में डूबने से युवक की मौत।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के मसानखोन गांव में बुधवार की अहले सुबह पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। दोपहर में शव गड्ढे में उपलाता हुआ मिला।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव के राजेंद्र सदा के पुत्र विकास सदा अहले सुबह गांव से बाहर गड्ढेे किनारे शौच के लिए गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। काफी देर तक वापस नहीं आने पर खोजबीन हुई लेकिन कोई अता पता नहीं चला। इस घटना की सूचना विकास मित्र शैलेन्द्र कुमार ने सीओ कासिफ नवाज को दूरभाष पर दी। सूचना मिलते ही सीओ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली एवं शव को तलाश करवाया। लेकिन उस वक्त शव बरामद नहीं होने पर सीओ वापस लौट गए। परिजन शव की तलाश में लगे रहे। दोपहर शव गड्ढे में उपलाता हुआ मिला। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। मौके पर राजस्व अधिकारी शिवम कुमार मौजूद थे। सीओ श्री नवाज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अनुग्रह राशि दी जाएगी। मृतक की विधवा संजू देवी एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।

Share

Check Also

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।

दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…