Home Featured एलएमएमयू में कुलपति की अध्यक्षता में बैठक आयोजित, लिए गए कई निर्णय।
January 11, 2023

एलएमएमयू में कुलपति की अध्यक्षता में बैठक आयोजित, लिए गए कई निर्णय।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय परीक्षा बोर्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा, कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद, सभी संकायाध्यक्ष, परीक्षा नियंत्रक डा आनंद मोहन मिश्र, उपपरीक्षा नियंत्रक प्रथम डा नवीन कुमार सिंह, उपपरीक्षा नियंत्रक द्वितीय डा मनोज कुमार के साथ ही विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में डॉ अवनि रंजन सिंह, प्रोफेसर अशोक कुमार मेहता आदि उपस्थित थे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि स्नातक तृतीय खंड, सत्र 2019- 22, परीक्षा- 2022 के ऐसे परीक्षार्थी जो विभिन्न विषयों के प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहे, उनके लिए विशेष प्रायोगिक परीक्षा आयोजित किया जाएगा। ऐसे छोटे परीक्षार्थियों की विशेष प्रायोगिक परीक्षा विश्वविद्यालय के संबंधित स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष संपादित करेंगे। विशेष प्रायोगिक परीक्षा की तिथि की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।

Advertisement

स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर, सत्र 2020- 22 के वैसे परीक्षार्थी जो अभी तक परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके हैं, उनके लिए 12 से 13 जनवरी, 2023 तक विश्वविद्यालय का पोर्टल खुला रहेगा। वे अपना परीक्षा प्रपत्र ऑनलाइन माध्यम से भर सकेंगे।

स्वागत संबोधन परीक्षा नियंत्रक डा आनंद मोहन मिश्र ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन उपपरीक्षा नियंत्रक द्वितीय डा मनोज कुमार ने किया।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …