थाना के नजदीक दुकान से हजारों की चोरी।
दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र में एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते 14 जनवरी की रात चोरों ने थाने से महज 200 गज की दूरी पर थाना चौक स्थित जूते-चप्पल की दुकान पर अपना हाथ साफ किया है।
बताया जाता है कि चोरों ने गांव के ही राज कुमार कामती की जूते-चप्पल की दुकान के दरवाजे का कब्जा तोड़कर तथा दीवार से ईंटें निकालकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदार श्री कामती ने बताया कि तीन हजार रुपए नगद सहित चोर लगभग 70 हजार रुपए के जूते-चप्पल, बेल्ट आदि चुरा ले गए। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजीत कुमार झा ने घटनास्थल पर पहुंच निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि इससे एक सप्ताह पूर्व बाल कल्याण पब्लिक स्कूल पाली में पिस्तौल से लैस अपराधियों ने लगभग तीन लाख रुपए कैश की चोरी की थी। इसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।पीड़ित दुकानदार श्री कामती ने थाने में आवेदन देकर मामले के उद्भेदन की मांग की है।थानाध्यक्ष ने अजीत कुमार झा ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है।
पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।
दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…