स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तहत 30 जगहों पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
दरभंगा: सेवा भारती व एनएमओ डीएमसीएच यूनिट की ओर से रविवार को दरभंगा, बेनीपुर, झंझारपुर और समस्तीपुर के सुदूर इलाकों में स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तहत 30 जगहों पर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए गए। शिविरों में 50 से ज्यादा चिकित्सकों व लगभग एक सौ मेडिकल छात्र-छात्राओं का योगदान रहा।
आइएमए के जिला सचिव डॉ. आमोद कुमार झा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुल मिलाकर 4915 लाभार्थियों ने इस निशुल्क स्वास्थ्य सेवा यात्रा का लाभ उठाया। इसमें मुख्य रूप से उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के मरीजों को दवाईयां बांटी गई। साथ ही साथ कई बिंदुओं जैसे कुपोषण, एनीमिया, स्वच्छता, स्तनपान आदि विषयों पर लोगों को जागरूक किया गया। उधर, सारा मोहम्मद पंचायत के छपकी पररी में डॉ. अभिषेक शर्मा, डॉ. रवि सिंह, डॉ. दीपक, डॉ. निशांत व डॉ. सुप्रिया सिंह की उपस्थिति में शिविर लगाया गया व जागरूकता अभियान चलाया गया। राजकुमार झा उर्फ राजू झा, गुड्डु पासवान, ब्रह्मदेव कुमार पासवान आदि ने बताया कि सेवा भारती की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ।
पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।
दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…