राजनगर की टीम बनी बालिका कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता।
दरभंगा: रविवार को मकर संक्रांति के अवसर पर शहर के शुभंकरपुर अवस्थित बाबा राजा रामधनी मंदिर परिसर में बालिका कबड्डी का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल में दरभंगा और राजनगर की टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में राजनगर की टीम को 49 और दरभंगा की टीम को 43 पॉइंट प्राप्त हुए। इस प्रकार राजनगर की बालिका टीम 6 अंको से जीत गई।
पुरस्कार वितरण के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मिथिला मैथिली अभियानी विनोद झा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष बालेन्दु झा, शुभंकरपुर टीओपी प्रभारी अखिलेश प्र सिंह ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उप विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया।
पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।
दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…