राष्ट्रीय बाल श्रमिक विशेष विद्यालय के शिक्षकों व कर्मियों का धरना दूसरे दिन भी रहा जारी।
दरभंगा: राष्ट्रीय बाल श्रमिक विशेष विद्यालय के शिक्षकों व कर्मियों का बेमियादी धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। रामाशीष शाह की अध्यक्षता में दूसरे दिन हुए धरने में शाम होने तक श्रम अधीक्षक की ओर से किसी को वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया।
धरने पर बैठे शिक्षकों व कर्मियों ने कहा कि श्रम आयुक्त, पटना के आदेश का पालन दरभंगा में नहीं किया जा रहा है। जिला मंत्री मनोज कुमार ने कहा कि अगर 20 जनवरी तक हम लोगों के बकाया मानदेय का प्रतिवेदन बनाकर केंद्र सरकार के श्रम संसाधन विभाग को नहीं भेजा जाता है तो हम सभी शिक्षक व कर्मचारी धरने को तेज करेंगे।

मजदूर नेता अविनाश कुमार ठाकुर ने कहा कि हम श्रम अधीक्षक से अपील करते हैं कि इनकी मांगें पूरी करें अन्यथा इनके समर्थन में हजारों मजदूर साथ में रोड पर उतरेंगे। धरने को शंकर कुमार ठाकुर, विजय कुमार दास, अरविंद कुमार राय, विश्वजीत कुमार, अनुभा, मनीषा कुमारी, आरती कुमारी, ममता कुमारी आदि ने भी संबोधित किया।
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मिथिला के प्रसिद्ध पान और माखन से किया जाएगा अतिथि सत्कार : सांसद।
दरभंगा : 28 व 29 जनवरी को आहूत प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तैयारी पूरी कर ली गई है। मिथिल…