Home Featured एनएच पर पलटा टाइल्स लदा हुआ ट्रक, घंटो तक यातायात रहा बाधित।
January 17, 2023

एनएच पर पलटा टाइल्स लदा हुआ ट्रक, घंटो तक यातायात रहा बाधित।

देखिए वीडियो भी ‌‌।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: एनएच 27 पर दिल्ली मोड़ के पास मंगलवार की सुबह टाइल्स लदा एक ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटते ही गाड़ी में लदी टाइल्स सड़क पर आ गयी। इसके कारण एक लेन का यातायात कई घंटों तक बाधित रहा। सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक का चालक एवं खलासी मौके से फरार था। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर ट्रक को किनारे लगवाया गया तब जाकर यातायात सामान्य हुआ।

Advertisement

बताया जाता है कि टाइल्स लदा ट्रक गुजरात से असम जा रहा था। मुजफ्फरपुर की ओर से आ रहा ट्रक दिल्ली मोड़ से कुछ पहले अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटते हुए डिवाइडर को पार कर एक लेन से दूसरे लेन में चला गया। इसके कारण वहां कुछ देर तक अफरातफरी मच गई। बीच सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक रहने के कारण उस लेन पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। बताया जाता है कि दुर्घटना में ट्रक एवं खलासी बाल-बाल बच गए हैं। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि शाम तक सड़क से टाइल्स को उठवाकर दूसरे ट्रक पर लदवाया गया है। आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Share

Check Also

पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।

दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…