Home Featured सात दिवसीय भागवत कथा की तैयारी पूरी।
January 17, 2023

सात दिवसीय भागवत कथा की तैयारी पूरी।

दरभंगा: शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी विकासात्मक समिति दरभंगा द्वारा बुधवार से शुरू होने वाले सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा की तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को पंडाल व सजावट के काम को अंतिम रूप दिया गया। 

समिति के कार्यकारी अध्यक्ष ललन झा ने तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि दिन के 12 बजे भागवत कथा का शुभारंभ किया जाएगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। भक्तों के बैठने के लिए कुर्सी व नीचे में दरी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावे ठंड को देखते हुए अलाव की भी व्यवस्था रहेगी। सात दिनों तक चलने वाले भागवत कथा में दूर दूर से श्रोता पहुंचेंगे। जिसके लिए अलग से व्यवस्था रहेगी।

Advertisement

आयोजक रविन्द्र नाथ सिंह उर्फ चिंटू सिंह ने कहा कि सनातन धर्म प्रेमी को भागवत कथा में भाग लेना चाहिए ताकि हम अपने धर्म और संस्कृति को संजोग के रख सके। पूर्व पार्षद रीता सिंह ने बताई की महराज जी के आने से पूर्व सभी व्यवस्था पूर्ण कर ली गई, और सनातन धर्म प्रेमी को भागवत कथा मे अधिक से अधिक संख्या में भाग ले औऱ पूण्य के भागी बने।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…