Home Featured फ्लैक्स प्रिटिंग दुकान में तोड़फोड़ और लूटपाट के आरोप में दर्जनों लोगों को बनाया नामजद।
January 20, 2023

फ्लैक्स प्रिटिंग दुकान में तोड़फोड़ और लूटपाट के आरोप में दर्जनों लोगों को बनाया नामजद।

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसन चौक स्थित भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार को एक दुकान में दर्जन से ऊपर बदमाशों ने तोड़फोड़ कर लूटपाट की। घटना को दिन-दहाड़े अंजाम दिया गया। बदमाशों की स्थिति देख आस-पास के लोग भी विरोध नहीं कर पाए। शहर के बीच में घटना घटी और पुलिस वाले कहीं दिखाई तक नहीं दिए। हालांकि, सूचना के बाद पुलिस पहुंची।

Advertisement

तब तक सभी बदमाश दुकान के बाहर ताला जड़कर फरार हो चुके थे। बदमाशों की पूरी करतूत सीसी कैमरे में कैद है। जिसे पुलिस खंगालने में जुटी है। मामले को लेकर फ्लैक्स प्रिटिंग दुकान के मालिक लालबाग निवासी बैद्यनाथ प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें हसनचक निवासी भोला राम, रोहित राम, मनीष पाठक, विशाल कुमार, रवि कुमार, धीरज बिहारी, अमित खट्टीक सहित उर्दू बाजार के अनवर खान के अतिरिक्त 40 से 50 अज्ञात लोगों को आरोपित किया है।

Share

Check Also

मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।

दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…