फ्लैक्स प्रिटिंग दुकान में तोड़फोड़ और लूटपाट के आरोप में दर्जनों लोगों को बनाया नामजद।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसन चौक स्थित भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार को एक दुकान में दर्जन से ऊपर बदमाशों ने तोड़फोड़ कर लूटपाट की। घटना को दिन-दहाड़े अंजाम दिया गया। बदमाशों की स्थिति देख आस-पास के लोग भी विरोध नहीं कर पाए। शहर के बीच में घटना घटी और पुलिस वाले कहीं दिखाई तक नहीं दिए। हालांकि, सूचना के बाद पुलिस पहुंची।
तब तक सभी बदमाश दुकान के बाहर ताला जड़कर फरार हो चुके थे। बदमाशों की पूरी करतूत सीसी कैमरे में कैद है। जिसे पुलिस खंगालने में जुटी है। मामले को लेकर फ्लैक्स प्रिटिंग दुकान के मालिक लालबाग निवासी बैद्यनाथ प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें हसनचक निवासी भोला राम, रोहित राम, मनीष पाठक, विशाल कुमार, रवि कुमार, धीरज बिहारी, अमित खट्टीक सहित उर्दू बाजार के अनवर खान के अतिरिक्त 40 से 50 अज्ञात लोगों को आरोपित किया है।
मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।
दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…