दरभंगा में जारी है छापेमारी का दौर, अब तीन विवाह भवनों पर की गई छापेमारी।
देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: दरभंगा में इन दिनों छापेमारी की खबर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। पहले गुरुवार को आयकर का छापा, फिर शुक्रवार को विजिलेंस का छापा और अब शनिवार को वाणिज्य कर विभाग के द्वारा छापेमारी की ग़यी है।
दअरसल बिहार सरकार के वाणिज्य कर आयुक्त- सह- सचिव के निर्देश के आलोक में शनिवार को दरभंगा के तीन विवाह भावनों पर वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारियों द्वारा छापेमारी की गयी। इनमें कान्हा विवाह भवन, उत्सव विवाह भवन एवं एस जी पैलेस विवाह भवन शामिल हैं।
इस संबंध में संयुक्त वाणिज्य कर आयुक्त देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि इनमें एसजी पैलेस विवाह भवन को छोड़कर बाकी दोनों विवाह भवन ने अपना जीएसटी निबंधन नहीं करवाया है, जिसके लिए उन्हें बार-बार नोटिस भी किया जा रहा था।
एसजी पैलेस विवाह भवन का निबंधन है, लेकिन उसके साथ उसके पैलेस एवं अन्य सम्बद्ध कारोबार का निबंधन नहीं है, जिसकी भी जांच की गई है।
उन्होंने कहा कि इन तीनों के संस्थानों के कारोबार से आय की जांच की जा रही है।
मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।
दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…