Home Featured जिला परिषद शिक्षा समिति का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर जिप सदस्य का लोगों ने किया स्वागत।
January 21, 2023

जिला परिषद शिक्षा समिति का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर जिप सदस्य का लोगों ने किया स्वागत।

दरभंगा: जिला पार्षद सागर नवदिया को जिला परिषद शिक्षा समिति का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने को लेकर शनिवार को मिथिलावादी नेता रोहित मिश्रा व हर्ष मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उन्हें पाग चादर व माला से भव्य स्वागत किया वहीं बेनीपुर दरभंगा मुख्य – पथ पर जुलूस निकाला। जुलूस घरौड़ा से आरंभ होकर मझौड़ा के रास्ते नवादा पहुंची और फिर वहां से बेनीपुर अनुमंडल मुख्यालय आई जहां सभा का आयोजन किया गया। सभा में जिप सदस्य सह शिक्षा समिति अध्यक्ष सागर नवदिया ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि उनके कार्यकाल में सभी 47 जिला परिषद सदस्यों के क्षेत्र में एक-एक माडल स्कूल का निर्माण कराया जाए। सभा को मिथिलावादी नेता अविनाश भारद्वाज, गौतम झा, विद्या भूषण राय, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सुमन यादव, सद्दाम खान झमेली राम, पप्पू मिश्रा, मो. इफ्तेखार, गुलफाम रहमानी, रंजन शर्मा, अशोक कुमार, गोपाल जी, घनश्याम ठाकुर, संजय झा आदि ने संबोधित किया।

Advertisement
Share

Check Also

मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।

दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…