पूर्व मंत्री सह जाले विधायक ने फीता काट कर लर्निंग मंत्रा लाइब्रेरी का किया शुभारंभ।
दरभंगा : शनिवार को शहर के मिर्जापुर चौक स्थित सकमा पुल के नजदीकी पूर्व मंत्री जीवेश कुमार ने फीता काटकर लर्निंग मंत्रा लाइब्रेरी का शुभारंभ किया।
इस दौरान संस्था के निदेशक रोमित कुमार ने लर्निंग मंत्रा के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि दरभंगा शहर के अंदर इस प्रकार के लाइब्रेरी की बहुत कमी थी। बच्चे कोचिंग से घर जाते है लेकिन पढ़ाई के दौरान उन्हें घर पर कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन लर्निंग मंत्रा छात्रों को एक शांति पूर्ण शैक्षणिक माहौल उपलब्ध करवाएगा।
आगे उन्होंने बताया कि लर्निंग मंत्रा में प्रतियोगिता परीक्षा संबंधित सभी तरह की पुस्तकें उपलब्ध रहेगी, इसमें बीपीएससी एवं यूपीएससी से संबंधित पुस्तक के साथ- साथ प्रतियोगिता संबंधित मैगजीन, न्यूज पेपर, फ्री वाईफाई एक साथ ई लाइब्रेरी की भी व्यवस्था रहेगी।
आगे उन्होंने कहा कि यहां सभी तरह के सुविधाओं का ध्यान रखते हुए न्यूनतम फीस रखी गई है ताकि इसे सभी छात्र अफोर्ड कर सकें।
वहीं मंत्री जीबेश कुमार ने लर्निंग मंत्रा को दरभंगा के लिए एक अच्छी पहल बताते हुए कहा कि प्रतियोगी छात्रों के लिए यह काफी लाभदायक सिद्ध होगा।
मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, प्रभाकर ठाकुर, ज्योतिकृष्ण झा लवली, अशोक नायक आदि उपस्थित थे।
मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।
दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…