Home Featured साइबर संचालक से लूट की घटना निकला फर्जी, संचालक ने खुद ही रची थी साजिश।
January 29, 2023

साइबर संचालक से लूट की घटना निकला फर्जी, संचालक ने खुद ही रची थी साजिश।

दरभंगा: भरवाड़ा कमतौल पथ पर नासिरगंज में गत 25 जनवरी की शाम साइबर संचालक से एक लाख 46 हजार रुपये लूट का मामला झूठा निकला। भगवतीपुर के साइबर संचालक कपिल यादव ने खुद ही इस मामले का खुलासा किया है।

Advertisement

मालूम हो कि कपिल यादव ने गत 25 जनवरी को सिंहवाड़ा थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें कहा था कि वह अपने साइबर कैफे की दुकान बंद कर मोहनपुर से अपने घर भगवतीपुर जा रहा था तो अज्ञात चार अपराधियों ने उनकी बाइक को रोककर उनसे रुपए छीन लिए। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सहित मुख्य सड़कों के सीसीटीवी फुटेज और साइबर संचालक के गुम हुए मोबाइल का लोकेशन खंगाला। जिसमें परत दर परत फर्जी लूट मामले का खुलासा हो गया। अनुसंधान के दौरान उसने पुलिस के समक्ष कबूल किया है कि उसका पैसा गुम हो गया था। घर वालों के डर से उसने अपने साथ हुई लूट की साजिश रचकर पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया। उसने बताया है कि 23 जनवरी को वह घर से साइबर सेंटर जा रहा था। उसी बीच करीब एक लाख रुपया उसकी जेब से कहीं गिर गया। दो दिन तक परेशान रहने के बाद उसने 25 जनवरी की शाम साइबर सेंटर से घर वापस आने के दौरान अपने साथ हुई लूट की घटना से संबंधित एफआईआर दर्ज कराई। थानाध्यक्ष ने नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। पुलिस की जांच में साइबर संचालक घटना को लेकर बार बार बयान बदल रहा था। पहले लूट की घटना बताई। उसके बाद जब पुलिस ने पूछा कि रुपया कहां से आया था। तो उसने कहा कि एटीएम से पैसा निकाले थे। लेकिन एटीएम के सीसीटीवी फुटेज की जांच में युवक का दावा झूठा निकला। फिर उसने कहा कि घर वालों का रुपया था जो कि गुम हो गया था। उसी रुपये के संबंध में घरवालों के सवाल से बचने के लिए अपने साथ लूट की घटना की साजिश रची। पुलिस साइबर संचालक के संबंध में विशेष जानकारी जुटा रही है।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…