रोजगार देने में विफल मोदी सरकार नौजवानों को साम्प्रदायिक माहौल में धकेल रही है : संदीप चौधरी।
दरभंगा: इंकलाबी नौजवान सभा की बैठक भाकपा-माले नगर कार्यालय मिर्जापुर में राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई। चौधरी ने कहा कि देश की मौजूदा सरकार लोकतंत्र विरोधी-फासीवादी सरकार है जिसके खिलाफ देश के नागरिक संघर्ष कर रही है।
रोजगार देने में विफल मोदी सरकार नौजवानों को साम्प्रदायिक माहौल में धकेल रही है जिसके खिलाफ युवाओं को गोलबंद करना हमारे संगठन का मह्त्वपूर्ण कार्यभार है। बैठकर से लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली और भाकपा(माले) के 11वां महाधिवेशन को सफल करने के लिए युवाओं की बैठक,फंड कलेक्शन,बैनर-पोस्टर लगाने का निर्णय लिया गया ।
बैठक मे विशाल कुमार मांझी, इन्द्रजीत कुमार विक्की, राहुल राज, संतोष कुमार, मिथिलेश पासवान उपस्थित थे।
पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।
दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…