Home Featured रोजगार देने में विफल मोदी सरकार नौजवानों को साम्प्रदायिक माहौल में धकेल रही है : संदीप चौधरी।
January 29, 2023

रोजगार देने में विफल मोदी सरकार नौजवानों को साम्प्रदायिक माहौल में धकेल रही है : संदीप चौधरी।

दरभंगा: इंकलाबी नौजवान सभा की बैठक भाकपा-माले नगर कार्यालय मिर्जापुर में राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई। चौधरी ने कहा कि देश की मौजूदा सरकार लोकतंत्र विरोधी-फासीवादी सरकार है जिसके खिलाफ देश के नागरिक संघर्ष कर रही है।

Advertisement

रोजगार देने में विफल मोदी सरकार नौजवानों को साम्प्रदायिक माहौल में धकेल रही है जिसके खिलाफ युवाओं को गोलबंद करना हमारे संगठन का मह्त्वपूर्ण कार्यभार है। बैठकर से लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली और भाकपा(माले) के 11वां महाधिवेशन को सफल करने के लिए युवाओं की बैठक,फंड कलेक्शन,बैनर-पोस्टर लगाने का निर्णय लिया गया ।

बैठक मे विशाल कुमार मांझी, इन्द्रजीत कुमार विक्की, राहुल राज, संतोष कुमार, मिथिलेश पासवान उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।

दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…