Home Featured टेम्पो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत।
January 30, 2023

टेम्पो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत।

दरभंगा: रैयाम-मुरिया मार्ग पर मुरिया पेट्रोल पंप के पास सोमवार को एक टेम्पो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक घायल हो गया।

मृतक की पहचान रैयाम थाना क्षेत्र के वनसारा गांव के परिक्षण चौपाल के पुत्र संजीव कुमार चौपाल के रूप में की गयी है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र चौपाल तथा वहां के सरपंच सुनील कुमार मिश्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संजीव की शादी गत 23 जनवरी को नेहरा ओपी के रामनगर में हुई थी। घटना के संबंध में बताया गया है कि संजीव अपने साले के साथ दरभंगा से घर लौट रहा था। इसी क्रम में सामने से आ रहे टेम्पो ने उसे ठोकर मार दी।

Advertisement

घटना में घायल मृतक के साले को डीएमसीएच भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मुरिया ओपी की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन डीएमसीएच पहुंच गये। इधर, घटना को लेकर गांव में कोहराम मचा हुआ है।

Share

Check Also

पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।

दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…